Affiliate Marketing in Hindi - For Beginners
नमस्कार, इस पोस्ट में हम Affiliate Marketing के बारे में जानेंगे। वैसे तो online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। जैसे कि Advertising, Blogger, Freelancer, Sale Product etc. पर आज जिस तरीके की बात हम करने जा रहें है वह सबसे अधिक कमाई का बढ़िया जरिया माना जाता है। that is Affiliate Marketing।
अब हम Deep में Affiliate Marketing के बारे में जानेंगे।
- Affiliate Marketing क्या है ?
- Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
- Affiliate Marketing से सम्बंधित definitions.
- Affiliate Marketing से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रशन।
Affiliate Marketing का एक ऐसा तरीका है, जिसमे कोई व्यक्ति अपने किसी source, जैसे कि Social Media, Blog, या अपनी कोई Website के द्वारा, किसी अन्य कंपनी या organization के products को प्रमोट करता है। इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ commission देती है। अलग-अलग products के हिसाब से अलग-अलग commission होती है। यह commission sale का कुछ प्रतिशत हिस्सा भी हो सकती है या कुछ निश्चित राशी भी। यह products कुछ भी हो सकते हैं, web hosting से लेकर कपड़ों या electronics तक। और इन products को सेल करके आप अच्छी Income generate कर सकते है।
Affiliate Marketing कैसे काम करती है ? -
जो company अपने products को प्रमोट करना चाहती है, वह अपना Affiliate Program offer करती है। अब कोई व्यक्ति जैसे कोई ब्लॉग या वेबसाइट owner उस program को join करता है, तो company उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कोई बैनर या लिंक आदि देती है। अब अगले कदम में वह व्यक्ति अपने blog या website पर उस लिंक या बैनर को लगाता है। अब उस व्यक्ति के ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत से visitors आते हैं। जब कोई visitor उस लिंक या बैनर पर click करके affiliate program offer करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर पहुँचता है और कोई चीज़ खरीदता है या किसी service के लिए sign up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी उसे commission देती है।
Affiliate Marketing से सम्बंधित definitions -
- Affiliates: Affiliates उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी Affiliate program को join करके, उनके products को अपने blog या website पर promote करते हैं।
- Affiliate Marketplace: कुछ ऐसी Companies है जो अलग-अलग विषयों में Affiliate Programs offer करती हैं, उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है।
- Affiliate ID: Affiliate Programs के द्वारा हर एक Affiliate को एक unique ID दी जाती है, जो Sales में जानकारियां जुटाने में मदद करती है।
- Affiliate link: हर एक Affiliate को अलग-अलग products की प्रमोशन के लिए कुछ links provide किये जाते हैं, जिन पर Click करके Visitors किसी अन्य Website पर पहुँचते हैं, जहाँ वह कोई प्रोडक्ट खरीद सकते है। इन links के द्वारा ही Affiliate Program वाले सेल्स को track करते है।
- Commission: वह राशि जो Affiliate को प्रत्येक sale के हिसाब से प्रदान की जाती है। यह sale का कुछ Percent हो सकती है या पहले से निश्चित कोई राशि।
- Link Clocking: Affiliate links लंबे और दिखने में अजीब से लगते है। ऐसे links को URL shortners का प्रयोग करके छोटा करना।
- Payment Mode: इसका अर्थ है की वह माध्यम जिसके द्वारा आपको आपकी commission दी जायेगी। अलग-अलग Affiliates अलग-अलग modes offer करते हैं। जैसे कि बैंक Bank transfer, cheque, PayPal इत्यादि।
- Payment Threshold: वह न्यूनतम राशि जिसे जब आप earn कर लेंगे तो आपको आपकी बनती payment की जायेगी। अलग-अलग programs की payment threshold राशि अलग-अलग होती है।
Affiliate Marketing से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रशन -
तो चलिए Affiliate Marketing के बारे में इतना सब जान लेने के बाद कुछ ऐसे प्रशनों के उत्तर जानते है जो अक्सर आपके मन में Affiliate Marketing के विषय में आ सकते हैं।
क्या एक ही या वेबसाइट पर Affiliate Marketing और Ad Networks जैसे कि Adsense को use किया जा सकता है ?
जी हाँ, Affiliate Marketing और Ad Networks को एक साथ use किया जा सकता है। कई लोगो के लिए Affiliate Marketing ad networks के मुकाबले, कमाई का बढ़िया source है।
क्या Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है ?
जरूरी तो नहीं हैं, परंतु फिर भी Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे बढ़िय source, ब्लॉग या वेबसाइट है।
जरूरी तो नहीं हैं, परंतु फिर भी Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे बढ़िय source, ब्लॉग या वेबसाइट है।
Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए क्या कोई खास course इत्यादि करना पड़ता है ?
जी नहीं, आपको बस इस के सम्बन्ध में कुछ चीज़ों की knowledge होनी चाहिए। यदि आपको English आती है तो आप ये आसानी से कर सकते हो।
कैसे पता लगाएं की कौन-कौन सी companies या organizations यह programs offer करती है ?
जी नहीं, आपको बस इस के सम्बन्ध में कुछ चीज़ों की knowledge होनी चाहिए। यदि आपको English आती है तो आप ये आसानी से कर सकते हो।
कैसे पता लगाएं की कौन-कौन सी companies या organizations यह programs offer करती है ?
Google Search से उस कंपनी का नाम Affiliate word के साथ सर्च करें। इस प्रकार आप जान पाएंगे की वह कंपनी Affiliate Program offer करती है के नहीं। वैसे भी Internet पर ढेरों blogs हैं, जहाँ आप पता कर सकते है कि कौन सी companies या organizations यह Affiliate program offer करती है और आप उनके बारें मे आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।
For more traffic buy now
https://youtu.be/gASJm0O5wcw
https://jvz8.com/c/1063457/301840
https://youtu.be/gASJm0O5wcw
https://jvz8.com/c/1063457/301840
No comments:
Post a Comment
Thanks for comment
Read this Article for all tips
supersuccesstips.blogspot.com