आपका विचार - News Related - TECHNOLOGY, MOTIVATIONAL, BIOGRAPHY, ENTERTAINMENT, CRICKET, BOLLYWOOD, HEALTH CARE, SPORTS etc.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, May 19, 2018

Tips for weight loss in 7 days in hindi. वजन घटाने के लिए टिप्स।


 Tips For Weight Loss in hindi 
वजन घटाने के लिए टिप्स।

Image result for image of weight loss lady

आपके मोटापे का एक महत्वपूर्ण कारण रात की गलत आदतें भी हैं, इन पर ध्यान देना जरुरी है।   

  •  रात में भारी भोजन करने से पाचन तंत्र पर अनावश्यक लोड बढ़ने लगता है, जिससे अतिरिक्त कैलोरी अतिरिक्त फाइट में बदल जाता है और धीरे-धीरे मोटापा बढ़ने लगता है। 
  • आज कल लोग बैठ कर काम करते है और Exercise नहीं  करते हैं  जिससे मोटापा बढ़ने लगता हैं 
  • लोग टीवी के सामने बैठकर खाने की आदत से आप ज्यादा खाती हैं, जिससे मोटापा बढ़ता है।

  • रात के समय हाई कैलोरी का फ़ूड का सेवन नहीं करना चाहिए।  रात को खाने के बाद टहलते है तो आपका वजन नियंत्रित रहेगा। 

  • हमेशा आप सोने से पहले तनावमुक्त रहें। तनाव होने से कार्टिसोल नामक हार्मोन का उत्पादन  है, जो मेटाबॉलिज्म को धीमा कर देता है, जिसके कारण खाना सही तरह से नहीं पचता है और मोटापा बढ़ने लगता है।  
  • नाश्ते के वक़्त orange juice, चाय , दूध इत्यादि ज़रूर लें लेकिन उसके बाद पुरे दिन पानी को ही पीने के लिए इस्तेमाल करें. कोल्ड-ड्रिंक को तो छुए भी नहीं और चाय-कॉफ़ी पर भी पूरा control रखें .इस तरह आप हर रोज़ करीब 200-250 Calories कम consume करेंगे।
  • चाय , कॉफ़ी बनाने में, या सिर्फ दूध पीने के लिए भी मलाई निकाला हुआ दूध का प्रयोग करें, जिसमे calcium ज्यादा होता है और calories कम। 
  • मिठाई आपकी पसंदीदा हो सकती हैं लेकिन तेजी से वजन कम करने के लिए जरूरी है कि आप मिठाई, चीनी, चीनीयुक्त  खाद्य पदार्थ और नमक को बिल्कुल भूल जाएं या इनकी मात्रा कम कर दें।
  • खाना खाने से एक घंटे पहले या एक घंटे बाद ही पानी पीएं। 
  • खराब पोषण, कम कसरत और सस्ते में मिलने वाला वसा से भरा खाना ओबेसिटी का मुख्य कारण है। इसके अलावा कुछ दवाएं, तनाव, नींद की कमी और आनुवांशिक कारण भी मोटापे के कारणों में शामिल हैं।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप हमें Comment Section में अपनी राय जरूर दें और हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताएं। - धन्यवाद 

इस आर्टिकल को Facebook, Instagram, Twitter, Social media पर SHARE जरूर करें लोगो तक इसकी जानकारी जरूर पहुंचाए  - धन्यवाद 

READ : 49 Best Free WordPress Blog Theme for 2018


    


     Goank 4 in 1 Magnetic Disk Hot Sweating Body Shapers Slimming Tummy Twister Rotating Machine Cincher Girdle for Weight Loss Women & Men     


Related posts :

 यदि आपके पास Hindi में कोई article, story, business idea या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id                                  है: supersuccesstips.blogspot.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!


No comments:

Post a Comment

Thanks for comment
Read this Article for all tips
supersuccesstips.blogspot.com