आपका विचार - News Related - TECHNOLOGY, MOTIVATIONAL, BIOGRAPHY, ENTERTAINMENT, CRICKET, BOLLYWOOD, HEALTH CARE, SPORTS etc.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, February 25, 2018

सोचिये और अमीर बनिये ( नेपोलियन हिल )

Image result for think and grow rich book image

सोचिये और अमीर बनिये ( नेपोलियन हिल )


  6 GOLDEN RULES FOR SUCCESS




अमीरी की प्रबल इच्छा को हकीकत में बदलने का एक तरीका है इस तरीके में छह निश्चित , प्रैक्टिकल कदम है।

Image result for image of money

पहला :- अपने दिमाग में पैसे की  निश्चित  मात्रा सोच लें जिसे हासिल करने की आपकी प्रबल इच्छा है।  केवल

यही कहना पर्याप्त नहीं है , '' मैं ढेर सारा  चाहता हूँ। '' कोई निश्चित रकम सोंचे (इस निश्चित रकम के पीछे एक

मनोवैज्ञानिक करण है जिसे मै बाद वाले अध्याय में विस्तार से स्पष्ट करूँगा। )


Image result for image of money and person

दूसरा :- यह तय कर लें कि जिस पैसे की आपमें प्रबल  इच्छा है , उसके बदले में आप क्या देना चाहेंगे। (सच तो

 यह है कि  दुनिया में मुफ़्त में कोई चीज हासिल नहीं होती। )

Image result for image of date and money

तीसरा :- एक निश्चित तारीख तय कर लें जब तक आप अपनी इच्छित धनराशि प्राप्त कर लें।   
चौथा :- एक निश्चित योजना तय कर लें कि आप किस तरह अपनी प्रबल इच्छा को सच बनाएँगे और फिर  चाहे  

हों या न हों , एकदम काम में जुट जाऐ और उस योजना  को कार्यरूप में ले आएँ। 

Image result for IMAGE OF PLANNING

पाँचवाँ :- आप कितनी रकम हासिल करना चाहते हैं , उसकी समय-सीमा, आप उन धन राशि के  बदलें में क्या 

देना चाहते हैं और वह योजना जिसके द्वारा आप इस धन राशि को हासिल करना चाहते हैं  -ें सब का संछिप्त 

ब्यौरा लिख लें।  

Image result for IMAGE OF READING

छठवाँ :- अपने लिखे हुए ब्योरे को जोर से दिन में दो बार पढें ,एक बार रात को सोने से पहले एक बार सुबह 

उठते ही। जब आप पढ़े - तो यह अनुभव करें और विश्वास करें जैसे आपके पास उतना पैसा अभी हल मौजूद है। 

यह महत्वपूर्ण है कि आप इन छह कदमों में बताए गए निर्देशों का पालन करें। यह विशेष महत्वपूर्ण है आप छठे 

कदम के निर्देशों का अनुसरण करें। आप शिकायत कर सकते हैं कि आपके लिए यह विश्वास करना असंभव है 

किआपके पास उतना पैसा अभी हाल मौजूद है। यहाँ पर प्रबल इच्छा आपकी सहायता करेगी।  अगर आपमें 

सचमुच आमिर बनने कि प्रबल इच्छा होगी और यह इच्छा एक दीवानगी बन जाएगी तो आपको खुद को  में जरा 

भी कठिनाई नहीं आएगी कि ऐसे हासिल कर लेंगे। लक्ष्य हैअमीरी की प्रबल इच्छा ,और ऐसे हासिल करने के 

लिए इतना दृढ़ संकल्पित होना कि खुद को यह विश्वास दिला सकें कि वह धनराशि अभी हाल आपके पास 

मौजूद है।    





click here for google

thx for reading

No comments:

Post a Comment

Thanks for comment
Read this Article for all tips
supersuccesstips.blogspot.com