आपका विचार - News Related - TECHNOLOGY, MOTIVATIONAL, BIOGRAPHY, ENTERTAINMENT, CRICKET, BOLLYWOOD, HEALTH CARE, SPORTS etc.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, April 22, 2018

6 कदम से आपको जीवन में मिलेगी सफलता

6 कदम से आपको जीवन में मिलेगी सफलता

यदि ज़िंदगी में आगे बढ़ना है! तो आपको अपना हर एक कदम सोच समझ कर आगे बढ़ाना होगा! अगर आप सोच समझ कर अपना कदम बढ़ाएंगे तो आपको सफलता जल्दी ही मिलेगी!
अक्सर हम कुछ लोगो को देखते होंगे जो बहुत ही जल्दी सफलता का स्वाद चखना चाहते है! लेकिन उनके वयक्तिगत भोलापन और ब्यवहार की सहजता उनको ऐसा करने से रोकती है! ऐसे लोगो के बारे में कहा जाता है! की ये कही किसी का बुरा नहीं चाहते है! लेकिन ये अपने समकछो से अक्सर पीछे रह जाते है! ऐसे लोग भाबुक और संवेदनशील होते है! और ये दीमक से ज्यादा दिल से सोचते है! और ऐसे लोग अक्सर असफल हो जाते है!
जीवन में सफल होने के लिए आपको हर एक चीज़ सोच समझकर करना चाहिए! कभी भी किसी चीज़ को भाबुक होकर नहीं करना चाहिए! यदि आप किसी को किसी चीज़ में सफलता पते हुए देखते है! और सोचते है की आप भी उसमे सफल हो जाएंगे तो आप गलत सोचते है! अगर आपको सफल होना ही है तो ऐसी चीज़ करो जिसमे आपको रूचि हो! और जिसको आप अच्छी तरह से कर सकते है!
अपने पैशन को अपना प्रोफेशनल बनाए! 6 कदम की है! ये दुनिया यदि आप ये 6 कदम का पालन बढ़िया तरीके से करते है तो आपको बहुत ही जल्दी जीवन में सफलता मिलेगी! तो चलो आओ देखते है! की वह 6 कदम कौन कौन से है! जिससे हमको सफलता मिलेगी!
6 STEP TO SUCCESS
1:- स्वयं पर भरोसा
खुद पर विस्वास ऐसी मनोभावना है! जो आपके हर एक काम में आपका पहला साथी होता है! जब भी आप कोई काम सुरु करते है! तो उसमे जी तोड़ मेनहत करना से पहले आपको अपना आप पर भरोसा होना चाहिए तभी वह काम आपका सफल होगा! यदि आपके अंदर ऐसा विस्वास है! की आप जो काम सुरु करने जा रहे है! उसको उसके अंजाम तक पंहुचा सकते है! तो आपको उस काम में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है!
यदि आपको अपना आप पर भरोसा नहीं होगा तो आप ठीक उसी प्रकार हो जाएंगे जो अपने योग्ता पर काम और दूसरे की सलाह पर ज्यादा भरोसा करता है! आपको दूसरे के सलाह से ज्यादा अपने आप पर भरोसा होना चाहिए!
2:- योग्यता
किसी भी चीज़ में सफल होने के लिए आपकी योग्यता आपने सबसे बड़ा हथियार है! यदि हम बात करे एक सफल या फिर असफल लोग की तो उन दोनों में केवल योग्यता का ही फर्क होता है!
बहुत से लोग ऐसे है जो मेनहत तो बहुत करते है! लेकिन योग्यता के सवाल को हमेशा टाल देते है! यदि आप अपनी योग्यता के सवाल को टाल जाते है तो आपकी सफलता हमेशा अधूरा रास्ता तय करती है!
यदि आपको सीधे रह कर सफल बनना है! तो अपनी योग्यता अपने समकछो से बढ़िया बनाने की हमेशा कोशिश करे! आपकी योग्यता आपकी सफलता में बहुत बड़ा रोले निभाती है!
3:- योजना
Image result for IMAGE OF PLANNING
यदि आपको खुद पर भरोसा है और आपके पास योग्यता भी है! लेकिन आपके काम करने का तरीका ब्यवस्थित नहीं है! तो ना ही आपकी ज़िंदगी ब्यवस्थित होगी और ना ही आपकी आमदनी! जबतक आप किसी भी काम को योजना बन कर नहीं करेंगे तब तक आपको उस काम में सफलता मिलने का चांस बहुत ही कम होगा!
बहुत से सीधे लोगो की यही परेशानी होती है! की उनके पास किसी भी काम के लिए योजना बनने का हुनर नहीं जानते है! जिसके कारण उनको बार बार असफलता मिलती है! जब हम अपने आश पास के उन लोगो को देखते है!
जो योजना बन कर अपने काम में सफल होते है! तो उनकी सफलता देख कर हम लोग यही कहते है! “भले लोगो का जबाना ही नहीं है!” लेकिन ऐसी बात नहीं है! यदि आप अपने आपको सफल बनने के लिए बढ़िया योजना और बैकअप तैयार रखे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी! इसलिए किसी भी काम को सुरु करने से पहले उस काम की एक बढ़िया योजना होना जरुरी है! योजना के साथ किया गया काम जरूर सफल होता है!
4:- बदलाव
सफल लोग हमेशा बदलाव को सहजता से लेते है! यदि आप बदलाव को सहजता से ले तो आपको सरल और सहज दोनों विशिस्ट गूढ़ बन जाता है यदि उसके साथ कोई सकरातमक बदलाव जुड़ जाता है! यदि आप ज़िंदगी के अनुसार बदलाव नहीं करेंगे तो सफल होने के बाद भी असफल हो जाएंगे!
समय के साथ साथ आपको अपने काम और पर्सनल लाइफ में बदलाव लाना जरुरी है! यदि आप अपने अंदर बदलाव नहीं लाएंगे तो आपके आस पास के लोग बदला जाएंगे जिसके कारण आप उनसे पीछे रह जाएंगे! इसलिए जीवन में आपको सफल होना है तो समय के साथ साथ आपको अपने अंदर बदलाव लाना जरुरी है!
5:-चुनौती
Image result for image of challenges
आपके द्वारा किया गया हर एक काम और आपके मिला हर एक मौका एक चुनौती की तरह होता है! ज़िंदगी में जो लोग इस बात को समझ कर अपना काम कर रहे है! उनके सफल होने का मौका दूसरे के मुकाबले कई गुना बढ़ जाता है!
चुनौती मन और शरीर को मंजिल की दिशा में साधकर उसको वहाँ पर अपना ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है! जो लोग चुनौती का सामना करने से घबराते है! सफलता भी उनसे बहुत कोसो दूर रहती है! इसलिए ज़िंदगी में सफल होने के लिए कभी भी किसी भी चुनौती से घबराना नहीं चहिए! बल्कि उसको डटकर सामना करना चाहिए!
हर एक काम में कोई न कोई चुनौती जरूर आती है! हमको उससे भागने के बजाए उस चुनौती से निपटने का रास्ता ढूढ़ना चाहिए!
6:-भय निवारण
Image result for image of fear
जब भी आप किसी नए काम को करने के लिए जाये तो उससे थोड़ा भी डरे ना क्योकि अगर आप उस से डर गए तो समझ लो की आप मर गए!
बहुत से लोग ऐसे है जो भय के कारण अपने काम को पूरा ही नहीं करते है! ऐसा लोगो के साथ आत्मविस्वास की कमी के कारण होता है! किसी भी काम को करने से पहले ही ये ना सोचे की आप इस काम में हार जाएंगे!
जो भी काम करे उस काम को करने से पहले उस काम के बारे में अपने दीमक में ये भावना रखे की उस काम को हर हालत में करना है! पहले ही ये ना सोचे की आप हार जाएंगे! बस अपना बढ़िया प्रयास करे, खुद पर विस्वास करे, और बिना डरे उस काम की सुरुवात करे! मुझे पूरी उम्मीद है! की आपको सफलता जरूर मिलेगी!
जिंन्दगी में छोटे से लेकर बढ़ा हर कोई सफल होना चाहता है! लेकिन लाइफ में सफलता उसको ही मिलती है! जो अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनता है! और किसी भी काम में अपना हार नहीं मनाता है! इसलिए कभी भी किसी भी चीज़ में आपको हर नहीं मानना चाहिए! क्योकि आप हर एक चीज़ कर सकते है! बस आपके अंदर उसको करने की चाहत हो! हर एक काम योजना बन कर करे! और किसी भी प्रकार की चुनौती के लिए हमेशा तैयार रहे! ऐसा करने से आपको सफलता जरूर मिलेगी!
अपने कमेंट के द्वारा बताये! की आपका सफलता की प्रति क्या विचार है! और आप सफल होने के लिए किन किन बातो को जरुरी मानते हो! मुझे आपके विचार जानने का इन्तजार रहेगा!
also read
















No comments:

Post a Comment

Thanks for comment
Read this Article for all tips
supersuccesstips.blogspot.com