आपका विचार - News Related - TECHNOLOGY, MOTIVATIONAL, BIOGRAPHY, ENTERTAINMENT, CRICKET, BOLLYWOOD, HEALTH CARE, SPORTS etc.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, April 22, 2018

Super Success Tips in Hindi – आखिर सफल लोग क्या अलग करते हैं?

Super Success Tips in Hindi 

 आखिर सफल लोग क्या अलग करते हैं?

Image result for image of success

सफलता क्या हैं? यह हर किसी व्यक्ति के लिए अलग-अलग परिभाषित हैं। किसी के लिए पैसा कमाना, किसी के लिए यश कमाना, किसी के लिए ज्ञान अर्जित करना और किसी के लिए सांसारिक त्याग (अपनी इच्छाओं का त्याग)।

चाणक्य ने अर्थशास्त्र में कहा हैं कि

“सामान्य के बीच अपनी योग्यता को साबित करना ही सफलता(Success) हैं।”

सफलता एक ऐसी चीज हैं जिसे हर एक व्यक्ति पाना चाहता हैं, लोग कैसे एक के बाद एक सफलता हासिल करते जातें हैं? वो ऐसा क्या अलग करते हैं, क्या आपने कभी जाना, वो सब भी प्रकृति द्वारा निर्मित मनुष्य हैं आइयें जानते हैं और आप कैसे उनसे प्रेरणा ले सकते हैं?
सफल लोग और अधिक सफल होते हैं क्योकि वो “सीक्रेट ऑफ़ सक्सेस / Secrets of success” जानते हैं जबकि दुसरे लोग असफल हो जाते हैं और फिर उनकी स्थिति उस मकड़ी के समान हो जाती हैं, जो एक हवा के झोकें से नीचे गिर पड़ती हैं।
जीवन में कभी भी सफलता संयोग से नहीं मिलती, बल्कि सही चुनाव से मिलती हैं इसलिए हमेशा आगे बढ़ने का विकल्प चुने, तूफ़ान से गुजरने का साहस करें और अपना सबकुछ झोकं दे, क्योकि जीवन की दौड़ सबसे तेज या शक्तिशाली व्यक्ति नहीं जीतता, बल्कि वह जीतता हैं जो व्यक्तित्व का प्रबन्धन (Personality development) करना जानता हैं।
कई लोगो पर असफलता का दर इतना हावी हो जाता हैं कि वे किसी भी महत्वपूर्ण काम में हाथ डालने से हिचकिचाते हैं, उनकी जुबान पर बस एक ही वाक्य रहता हैं।

I can’t do it; it’s very difficult to do.

ऐसे लोगो के मन में ज़िन्दगी-भर इस बात का दुःख रहता हैं की एक बार प्रयास करके देख लेते तो शायद बात बन जाती।
कामयाब और सफल लोगों में हमसे कुछ खास अलग नहीं होता, अलग होता है तो बस उनके काम करने का तरीका और खुद को समय के हिसाब से बदलने की आदत ये ही Secrets of success, सफल लोग अपने अंदर कुछ सकारात्मक बदलाव (Positive attitude) करते हैं जो न सिर्फ उन्हें भीड़ से अलग करते हैं बल्कि सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाते हैं।

Image result for image of success


  • कई बार हमारी दिनचर्या काफी व्यस्त होती हैं। कई तरह की Meetings, Phone calls, E-mails से जबाब और रोजाना के काम हमें लगातार busy रखते हैं। व्यस्त दिनचर्या महत्वपूर्ण होने का अहसास भी कराने लगती हैं लेकिन कभी-कभी यह सिर्फ भ्रम होता हैं क्योकि इतनी व्यस्तता के बीच कुछ भी उत्पादन काम (Productive work) नहीं कर पातें हैं। इसका एक ही समाधान हैं थोडा रुकियें, अपने लक्ष्यों और उद्देश्यों को दोहरियें, और जो सबसे जरुरी हो, उसे सबसे पहले कीजिएं और एक समय में एक ही काम कीजिए
  • कई बार हम नियमित और रोजमर्रा के काम में इतने ज्यादा आदी हो जाते हैं कि दुसरे काम करना और दायरें से बाहर जाना पसंद नहीं करते हैं, इस चक्कर में अवसर आते हैं और चले जाते हैं। कोई मौका आता हैं तो उसे पकड़ने के लिए आगे कदम नहीं बढ़ा पातें, हमें भ्रम(Doubt) हो जाता हैं कि इसके लियें ख़ास तरह के ज्ञान और योग्यता की जरुरत हैं, हम असहज हो जाते हैं और अवसर निकल जाता हैं। जबकि सच्चाई यह हैं कि कोई भी व्यक्ति किसी भी अवसर को आजमाने की लिए 100 प्रतिशत तैयार नहीं होता हैं, सफल व्यक्ति अपने Comfort zone से बाहर निकलता हैं, risk लेता हैं और नई चीजें सीखता हैं आगे बढ़ जाता हैं।
  • मुश्किल से मुश्किल काम भी अगर कई छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर किया जाएँ तो वह भी आसान हो जाता हैं। जैसे कि आप खुद को बदलना चाहते हैं, तो पहले छोटे और सकारात्मक बदलाव कीजियें और ऐसे छोटे बदलाव को लगातार करते रहियें। अच्छा पौष्टिक भोजन कीजियें, कसरत कीजियें, धीरे –धीरे और Productive आदत विकसित कीजियें यह सब आप में उत्साह पैदा करेगी और आपको और अधिक सफलता की और बढ़ने में सहयता करेगी।
  • सफल लोग सफलता के लिए सिर्फ काम और मेहनत ही नहीं करते हैं बल्कि उनका आकलन (Work evaluation) भी करते हैं वे अपने कामों को लगातार जांचते रहते हैं दूसरों से Advice भी लेते हैं इस तरह से उनको पता रहता की आगे क्या करना हैं और कहाँ गलती हुई हैं जब तक आप अपने काम की जांच और आकलन नहीं कर लेते, आप उसे नियंत्रित नहीं कर सकते।
  • जीवन आसान नहीं, लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं हैं, हंसते रहें और इसका आनंद लेते रहें अभी वक्त अच्छा हैं, इसका आनन्द लें और अगर बुरा हैं तो धर्य रखे और चिंता न करें वक्त बदलता है, क्योंकि यह सदा के लिए नहीं रहेगा। यह सोचकर हंसना और जीवन का आनंद लेना बंद न करें, की जीवन आसान नहीं हैं। कोई बात परेशान कर रही हैं तो मुस्कुराएं और खुद को उसका मुकाबला करने के लिए तैयार करें।

दोस्तों, ये “आखिर सफल लोग अलग क्या करते हैं?” POST आपको कैसे लगी, इस बारे में हमे अपने विचार नीचे comments के माध्यम से अवश्य दे। हमारी पोस्ट को E-mail से पाने के लिए आप हमारा फ्री ई-मेल सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते है ।
click here for google

No comments:

Post a Comment

Thanks for comment
Read this Article for all tips
supersuccesstips.blogspot.com