आपका विचार - News Related - TECHNOLOGY, MOTIVATIONAL, BIOGRAPHY, ENTERTAINMENT, CRICKET, BOLLYWOOD, HEALTH CARE, SPORTS etc.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, April 23, 2018

Super Successful बनने के लिये 7 Habits Tips In Hindi (Super Success Tips)

Super Successful बनने के लिये 7 Habits Tips In  Hindi 

(Super Success Tips)

केसे हो दोस्तो, हमे उम्मीद है कि आप सभी को हमारे सभी article time to time मिल रहे होंगे और आपको पसंद भी आरहे होंगे. आज का article है कि, life मे successful बनने के लिये क्या करे”. हमेशा येक बात याद रखे कि, life को और कोई नही बल्कि आप ही create कर सकते हो. अगर आप चाहो तो आप successful बन सकते हो और ना चाहो तो आप नही बन सकते. माना की successful बनना आसान नही है but नामुमकिन भी नही है. हो सकता है की आपको सक्सेस हासिल करने के लिये बहुत साल इंतेजार भी करना पड़े. पर येक बात तो साफ़ साफ़ है कि बिना मेहनत के कुछ भी हासिल नही किया जा सकता. दोस्तो इस article मे हम आपको कुछ ऐसे tips और tricks बताएँगे जो बड़े बड़े businessman अपनाते है.

 Image result for image of success

Super Successful कैसे बने ?

दोस्तों निचे हमने 7 टिप्स बताये है जो आपको सुपर successful बनने से रोक नहीं सकती. इन सभी तरीको को अच्छे से पढ़े और follow करे.

Habit 1: हमेशा Ready रहे

दुनिया मे बहुत लोग हर रोज मेहनत करते है पर फिर भी कोई कोई successful हो पता है, कभी आपने सोचा है की ऐसा क्यु होता है. इसके पीछे भी बहुत तगड़ा reason है, आप सभी अपने मन को तो मनवालेते हो की आप ready हो but जब आप कुछ काम करते हो और आने वाली problem से आप घबरा जाते हो तो तब आप अपने success से बहुत दूर हो जाते हो. उस time पर आपको उस problem को face करना चाहिये और solution ढूंडना चाहिये, तभी आप success के करीब जा सकते हो. दोस्तो हर time ready रहे और अपने दिमाग़ मे येक बात बेठा ले कि आप कुछ भी करने के लिये ready है. फिर देखिये की आप successful कैसे नही होते.

Habit 2: अपने Aim को दिमाग़ मे रखे

सबकी life मे अपना कोई ना कोई aim ज़रूर होता है और aim होना भी ज़रूरी है. पर दिक्कत तब आती है जब आप अपने aim से भटक जाते हो, इसके पीछे बहुत से reason हो सकते है जेसे की :- घर की problem, D-motivate हो जाना, support ना मिल पाना, किसी और रीज़न के कारण. येक बात तो साफ़ है दोस्तो कि aim को हासिल करना इतना आसान नही है जितना कि सबको लगता है. हमेशा येक बात याद रखे की, life मे कितनी भी problem क्यु ना आजाये बस अपने aim से ना भटके. अगर आपको लगता है कि आपका confidence low हो रहा है तो या तो कोई motivate movie देख ले या books, magazine पढ़े, इससे आपको बहुत help मिलेगी self confidence को वापिस लाने मे.

Habit 3: येक Time पर येक ही काम करे

येक normal life को जीने के लिये, आपको ये समझना होगा कि आप life मे सब कुछ नही कर सकते. अगर आपको लगता है कि आप येक साथ बहुत काम को easy handle कर सकते हो तो आपका सोचना ग़लत है, ऐसे मे आप अपने सभी कामो को अधूरा कर बैठते हो. अब येक बात बताओ की अगर Sachin batting के अलावा bolling पर भी focus करता तो क्या वो आज दुनिया का best player बन पाता. वही बात आपपर भी लागु होती है अगर आपके पास येक talent है तो उसे और निखारने मे ज़्यादा time spend करे ना की multi-pal कामो को साथ मे कर के. उस काम मे इतना घुस जाओ कि बस वही काम आपके लिये सब कुछ है, फिर देखिये की आपको success कैसे नही मिलती.

Habit 4 : सिर्फ़ जीत के बारे मे ही सोचिये

हमने आपको उपर भी बताया था कि, आप जेसा जेसा सोचोगे life मे आपके साथ वेसा वेसा create होगा. तो ऐसे मे अगर आपको life मे success हासिल करना है तो आपको अपने दिमाग़ मे येक बात बैठा लेनी होगी कि, हा मैं successful होऊँगा”. माना की सोचने से कुछ नही होता but आपको positivity ज़रूर मिलती है. जब भी आपको ये लगे कि आपका confidence low हो रहा है तब अपने मन को ज़रूर ये बात कहे की, All Is Well”. हा हमने ये line 3 idiots movie से उठाई है but दोस्तो इस line मे बहुत जादू है, कभी करके देखना येक बार ऐसा.

Habit 5 : Educated होये

अगर सही मे आप life मे successful होना चाहते है तो आपको इतनी education लेनी होगी जितनी आपके success के लिये काफ़ी है. ज़्यादा education का क्या फायदा जब वो कही काम ही ना आये. अपने aim के हिसाब से education को set करे. अगर आप किसी business line मे जाना चाहते है तो आपको business management करना चाहिये, ऐसे ही आपके field से related जो भी education हो उसे time to time लेते रहे. तभी आप successful बन सकते हो.

Habit 6 : Creative Ideas को लाये

अगर आपका ये सोचना है की सिर्फ़ काम करके ही successful होया जा सकता है तो आप ग़लत है. अगर आपको जल्दी success हासिल करना है तो आपको अपने काम मे कुछ creativity को डालना होगा. आज के टाइम मे लोग new new चीज़ो की तरह जल्दी attract होते है. आपको भी अपने काम मे कुछ नया करना होगा तभी आप औरो से जल्दी success हासिल कर सकते है.

Habit 7 : Businessman लोगो से मिले

आप जिस field मे है उस field के businessman लोगो से मिलना start करे और उनसे अपनी बातो को share करे. हम आपको ऐसा इसलिये कह रहे है क्युकी येसा करने से आपको new new बातो का पता चलेगा. Businessman लोगो के साथ रह कर आपको ये पता चलता रहेगा की अपने काम मे क्या क्या problem आती है. एक business को कैसे handle किया जाता है और बहुत सी बाते. ये बहुत अछा तरीका है अपने काम को जल्दी सीखने के लिये.
7 Habits के बारे मे हमने आपसे कुछ बाते share कि है अगर आपके mind मे already कोई बात है या अपने thoughts हमसे share करना चाहते है तो आप नीचे comment के through बता सकते है. Thanks for visiting our site. इस article को share and like करना ना भुले.
ALSO READ

No comments:

Post a Comment

Thanks for comment
Read this Article for all tips
supersuccesstips.blogspot.com